अप्पन समाचार की कम्युनिटी रिपोर्टर ने किया पैनल डिस्कशन
मुजफ्फरपुर। पारु प्रखण्ड अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांदकेवारी (दक्षिणी) में चरखा व अप्पन समाचार के तत्वावधान में एकदिवसीय आलेख प्रदर्शनी सह पैनल डिसक्शन का आयोजन किया गया। आलेख प्रदर्शनी में ग्रामीण इलाके के शिक्षक, डॉक्टर, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्त्ता आदि किशोरियों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित आलेख -कहानी एवं कविता को देखकर अभिभूत हो गए। कात्यायनी की कविता ‘हाॅकी खेलतीं लड़कियां’ नाटक की स्क्रीनिंग भी की गयी। इस नाटक का मंचन चरखा द्वारा प्रशिक्षित टीम के द्वारा पिछले दिनों मुजफ्फरपुर किलकारी के प्रांगण में किया गया था।
‘हाॅकी खेलतीं लड़कियां’ नाटक की स्क्रीनिंग
इस कार्यशाला में चरखा संस्था दिल्ली की अहम भूमिका रही है जो ग्रामीण क्षेत्रों के लडकियों की रचनाओं को विभिन्न समाचार पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित करवाने का प्रयास किया। मुख्य रूप से प्रदर्शनी व पैनल डिस्कशन जिले के अलग-अलग प्रखंड से आयी लड़कियों द्वारा किया गया। बालविवाह, दहेजप्रथा, उच्च शिक्षा में बालिकाओं की भूमिका आदि विषय को लेकर पैनलिस्ट के बीच कई बड़े सवालों को लेकर चर्चा हुई। पहले पैनल में प्रियंका साह व मृदुला कुमारी एंकर की भूमिका में थी। पैनल के गेस्ट किशोर संजय (शिक्षक), ओमप्रकाश साह (समाजसेवी ) , ललिता देवी (गृहिणी ) ने महिलाओं से जुड़े सवालों के जवाब दिए । दूसरे पैनल में अंशु कुमारी, अंजली भारती, काजल कुमारी, रिंकल, श्रीति कुमारी आदि ने बारी-बारी से सवाल पैनलिस्ट पंकज सिंह, अजय सिंह (सामाजिक कार्यकर्त्ता) लालबाबू राय, सकलदेव दास (शिक्षक ) एवं रोजीदन बीबी (गृहिणी ) किए। मालूम हो कि जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर सुदूर दियारा क्षेत्र चांदकेवारी गांव में महिलाओं का सामुदायिक चैनल अप्पन समाचार की शुरुआत २००७ में हुई।
सामाजिक मुद्दे की समझ के साथ-साथ लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर चर्चा
इस दौरान अप्पन समाचार चैनल एवं चिठ्ठा पर चर्चा की हुई । अप्पन समाचार चैनल के फाउंडर संतोष सारंग ने कहा किअप्पन समाचार सामुदायिक विकास के लिए किशोरियों और महिलाओं के अंदर सामाजिक मुद्दे की समझ के साथ-साथ लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका से अवगत कराया है। आज भी चरखा एवं अप्पन समाचार के संयुक्त देखरेख में दर्जनों किशोरियों में निरंतर लेखन कौशल का विकास कर रहा है। अब गांव की खबरें नेशनल-इंटरनेशनल पत्र -पत्रिकाओं में प्रकाशित हो रही है। उन्होंने ने अपने सहयोगी अमृतांज इंदीवर, पंकज सिंह, अजय सिंह, सकलदेव दास, हसरत अली, फूलदेव पटेल की भूमिका की सराहना की।
आज संतोष सांरग के साथ अन्य साथियों व चरखा के सहयोग से गांव की सिमरन सहनी, गुड़िया कुमारी, नेहा कुमारी, रिमझिम कुमारी को कंप्यूटर शिक्षा दिलाई गई और आज उन लड़कियों को चरखा के द्वारा कुछ पैसे पारिश्रमिक के तौर पर दिए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में संन्नी गुप्ता (कंप्यूटर शिक्षक), शैलेन्द्र कुमार राम (शिक्षक), राकेश रंजन, सुरेन्द्र पटेल, जगत कुमार, राजेश कुमार रौशन, रामनाथ पासवान, रामजीत राय, जीतेन्द्र कुमार, संजय कुशवाहा, महेन्द्र शर्मा, पंकज कुमार, अजय कुमार, हसरत अली के साथ अप्पन समाचार चैनल की राज नंदनी, रिकंल कुमारी, नेहा कुमारी, काजल कुमारी आदि शामिल हुई। कार्यक्रम का संयोजन व धन्यवाद ज्ञापन फूलदेव पटेल ने किया।
बहुत ही सुंदर…