रूहानी कुमारी
वर्ग -7वीं
मध्य विद्यालय जारंग डीह
गायघाट, मुजफ्फरपुर
एक महात्मा का नाम था बापू
राष्ट्रपिता कहलाए थे.
तन पर एक लंगोटा-धोती पहने
चरखा खूब चलाए थे- ग्रामस्वराज सिखलाये थे.
अंग्रेजो ने कष्ट दिया था, फिर भी कदम बढ़ाएँ थे.
ब्रिटिश को भगाने में, अहम भूमिका निभाएँ थे.
रग- रग में सच्चाई भी भरी थी, सत्याग्रह अपनाये थे.
वतन के प्रति कुर्बान थे, भारत माँ के लाल थे,
महापुरुष कहलाए थे.
आओ, हमसब मिलकर बापू के सम्मुख शीश झुकाएँ.