
यह राजकीय प्राथमिक मुशहर विद्यालय है, जो बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी प्रखंड के बकटपुर गांव में स्थित है। विद्यालय बकटपुर के मांझी टोले के बीचोंबीच है। ग्रामीणों के मुताबिक, इस स्कूल में 6 शिक्षक हैं और दो रसोइया, लेकिन शौचालय नहीं है। इसके कारण शिक्षकों एवं छात्राओं को काफी परेशानी होती है। एक रसोइया ने बताया कि इसमें करीब 40 बच्चे ही पढ़ते हैं। अफसोस कि करीब 50-60 मुसहर परिवार वाले इस टोले में एक भी बच्चे आजतक मैट्रिक पास नहीं किया है, जबकि टोले के आंगन में ही स्कूल हैं।
इनपुट : कांटी से यशोदा कुमारी