मड़वन के झखड़ा में ‘ग्रामीण मीडिया वर्कशॉप’ आयोजित

मड़वन के झखड़ा में 'ग्रामीण मीडिया वर्कशॉप' आयोजित

करीब दो दर्जन लड़कियों एवं महिलाओं ने भाग लिया

मड़वन. मुजफ्फरपुर जिले के मड़वन प्रखंड के झखड़ा गांव में एक दिवसीय ‘रूरल मीडिया वर्कशॉप’ का आयोजन हुआ, जिसमें करीब दो दर्जन लड़कियों एवं महिलाओं ने भाग लिया। अप्पन समाचार के संतोष सारंग ने प्रतिभागियों को मीडिया के अलग-अलग माध्यमों – प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब मीडिया, सोशल मीडिया आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, स्थानीय मुद्दों की पहचान करने के गुर सिखाए।

मड़वन के झखड़ा में 'ग्रामीण मीडिया वर्कशॉप' आयोजित

लड़कियों ने दैनिक अखबारों में स्थानीय खबरों को प्रमुखता से जगह नहीं देने पर चिंता व्यक्त की। यशोदा कुमारी ने अप्पन समाचार के सफर के बारे में बताया। सत्र की शुरुआत परिचय से की गई। मृदुला कुमारी ने ग्रामीण लड़कियों के बीच मीडिया वर्कशॉप की जरूरत क्यों है, इसके बारे में बताया। अप्पन समाचार के एपिसोड दिखा कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम में करिश्मा कुमारी, चंचल कुमारी, राजनंदनी कुमारी, शर्मिला कुमारी, खुशबु कुमारी, निशा कुमारी, पिया कुमारी, सपना, पिंकू कुमारी आदि मौजूद थी ।

One thought on “मड़वन के झखड़ा में ‘ग्रामीण मीडिया वर्कशॉप’ आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like these